जौनपुर: मथुरा की टीम ने जौनपुर को क्रिकेट में हराया

जौनपुर: मथुरा की टीम ने जौनपुर को क्रिकेट में हराया


25 वीं राज्यस्तरीय स्व. आशीष सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मथुरा ने जौनपुर को पराजित कर दिया। कृषक इंटर कालेज थानागद्दी के मैदान पर शनिवार को शुरू हुए इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक गुलाब सरोज ने किया।


उद्घाटन मैच मथुरा व जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें मथुरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मथुरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन बनाए। जवाब में जौनपुर की टीम 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 83 रन ही बना पायी। मथुरा ने यह मुकाबला 58 रन से जीत लिया। इस मैच में मथुरा टीम के देवचंद 37 रन बल्ले से योगदान तो दिया ही साथ की 4 विकेट भी लिया। देवचंद को मैन आफ द मैच चुना गया।


प्रतियोगिता का दूसरा मैच कानपुर और डीकेएस जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमे डीकेएस जौनपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन बनायी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम 99 रन पर ही सिमट गई और यह मुकाबला 32 रन से हार गई। इस मैच में विजेत टीम के अनीश ने 5 विकेट लिया।


कमेंटेटर गिरजा शंकर शर्मा और अंपायर साहब लाल यादव व अनिल श्रीवास्तव रहे। स्कोरर अशोक सिंह रहे। इस अवसर पर सारनाथ सिंह, प्रवीण सिंह, मनीष सिंह, मनोज सिंह, कल्लू सिंह मौजूद रहे।